व्हाट्सप्प ट्रिक्स – लेड लाइन नंबर से व्हाट्सप्प अकाउंट कैसे बनाये – how to create a whatsapp account by landline number – whatsapp tricks
भारत में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली मैसेजिंग एप व्हाट्सएप है। जिस किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है तो उसके फोन में व्हाट्सएप भी आपको जरूर मिल जाएगा। इसी के माध्यम से लोग आपस में जुड़े रहते हैं और बात करते हैं। यदि हम देखें तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल केवल हम मैसेज भेजने के लिए ही नहीं करते, बल्कि इससे वॉइस और वीडियो कॉल भी हम कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यह एक केवल मैसेजिंग ऐप ही नहीं है बल्कि उससे कुछ ज्यादा है।
इस ऐप का लुफ्त उठाने के लिए आपके पास सबसे पहले एक डिवाइस होनी बहुत जरूरी है जिसमें व्हाट्सएप सपोर्ट करें इसके साथ इंटरनेट और मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए। खैर यह बात तो आप सबको पता होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि आप लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल करके भी आप whatsapp account उपयोग कर सकते हैं। यदि आप अपना नंबर किसी को शो नहीं करना चाहते तो उसके लिए आप अपना लैंडलाइन नंबर भी यूज कर सकते हैं।
Online Shopping क्या है ? इसके फायदे और नुकसान क्या है ?
दोस्तों व्हाट्सएप ऐप लॉन्च किया है यह ऐप आपके बिजनेस को ग्राहकों से जोड़ने में मदद करता है और जो बिजनेसमैन को व्हाट्सएप अकाउंट ( whatsapp account ) अपने मोबाइल नंबर और लैंडलाइन से चलाने की सुविधा भी यह देता है। वैसे तो बिजनेस में अपने निजी नंबर को ही बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस एप के द्वारा उन लोगों को सबसे अधिक सुविधा पहुंचेगी जो अपने बिजनेस के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल ना करके लैंडलाइन का इस्तेमाल करते हैं। अब वह बिजनेसमैन भी अपनी ले लाइन नंबर को सीधे अपने व्हाट्सएप बिजनेस एप से जोड़ सकते हैं।
लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट( whatsapp account ) बनाने का तरीका –
- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें उसके बाद व्हाट्सएप बिजनेस एप को वहां से इंस्टॉल कर लें।
- आपके इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें ओपन करने के बाद आपको कंट्री कोड चुनने के लिए कहा जाएगा, तो आपको सिंह प्लीज अपना कंट्री कोड वहां डाले। इसके बाद आपसे आपके 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालने के लिए बोलता है। इस जगह आप अपना मोबाइल नंबर में डालकर यहां पर अपना लैंडलाइन नंबर आपको डालना है।
- अब आपको आपका नंबर यहां पर वेरिफिकेशन करवाना होता है उसके लिए यह s.m.s. और कॉलिंग का सहारा लेता है। जिसके लिए पहली बार यह s.m.s. ही आपको सेंड करता है।दूसरी ट्रेन में यह आपको s.m.s. भेजने और कॉल करने वाले बटन का ऑप्शन आपको वहां पर दे देता है जहां आपको call me का विकल्प चुनना होता है।
स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने और हैंग होने से बचाने के लिए ये स्टेप अपनाये
- जब आप कॉल मी का विकल्प चयन करते हैं तो आपके दिए गए लैंडलाइन नंबर पर आपके पास एक कॉल आता है यह एक ऑटोमेटिक वॉइस कॉल होता है। जिसमें आपको 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड बताया जाता है।
- इस 6 अंकों के कोड को आपको नोट करना है और व्हाट्सएप पर इस कोड को डालकर वेरिफिकेशन आपको कराना होता है इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट लैंडलाइन नंबर से चलने लगेगा और आगे आप इसमें अपना प्रोफाइल फोटो और नाम डाल सकते हैं।