Railway Recruitment Board (RRB)-रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC)भर्ती के पहले चरण का (CBT-1 )कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (COMPUTER BASED EXAM ) परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 के मध्य होगी . यह परीक्षा रेलवे में खाली पड़े 35000 पदों को भरने के लिए निकाली गयी थी . अब इसके प्रथम चरण की परीक्षा होगी . इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की संख्या 1.25 करोड़ है . जिनकी परीक्षा का आयोजन RRB चरणबद्ध तरीके से करेगी . RRB के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर 23 लाख उमीदवारों के लिए सीबीटी (CBT) की परीक्षा का दिसंबर-जनवरी में आयोजित की जाएगी .
Railway Recruitment Board (RRB) – कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर NTPC CBT के पहले चरण में 23 लाख कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा .इन 23 लाख कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। कैंडिडेट अपनी परीक्षा तारीख एक्टिव किये गए लिंक के माध्यम से जान पाएंगे . यह लिंक 18 दिसम्बर से एक्टिव कर दिया गया है . उमीदवार आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट और सिटी 2020-21 लिंक से ले पाएंगे।
कैसे चेक करें एग्जाम डेट और सिटी ?
उमीदवार इसके लिए RRB रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ही Centralized employment notification के सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ओपन हुए नये पेज पर अपनी पूछी गयी इनफार्मेशन भरें. ( अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख भरकर सबमिट करें)
अब आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट और सिटी 2020-21 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं