RPSC ASO Recruitment 2020 – सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer)-ASO – APPLY
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि विभाग मे सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer)-ASO के 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है . ये पद कृषि विभाग में राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम , 1978 के अंतर्गत है . जिसका नोटिफिकेशन 6 जुलाई 2020 को सोमवार के दिन जारी किया गया है .नोटिफिकेशन अनुसार इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई से आवेदन कर पाएंगे .इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer)-ASO पदों की संख्या
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 11 पदों के लिए आवेदन लेगी . जिसमे जनरल केटेगरी 5 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे , 6 पदों के लिए SC,ST,OBC,MBC OR EWS केटेगरी के आवेदन कर सकेंगे.
परीक्षा में मार्क्स बढ़ाने के उपाय – Tips for exam preparation
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer)-ASO-आवेदन के जरुरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय या अन्य किसी शिक्षा संस्थान से गणित और सांख्यिकी में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री या IARS, नई दिल्ली से कृषि सांख्यिकी में MSC की डिग्री होना आवश्यक है . इसके अलवा उम्मीदवार को देवनागरी स्क्रिप्ट का ज्ञान होना चाहिए . उम्मीदार को राजस्थान संस्कृति ज्ञान होना भी आवश्यक है .
आयु
इसके लिए उन आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 से 40 वर्ष के बीच होगी .
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant statistics officer)-ASO के लिए आवेदन
आवेदन के लिए उम्मेदवार को SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लोगिन करके सिटीजन एप्स (जी2सी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा .