How to use Internet data in Aeroplane mode – ऐरोप्लेन मोड में इंटरनेट डाटा का उपयोग कैसे करें
जुगाड़ एक ऐसा वर्ड है जो इंडिया में आपको हर किसी के मुँह से सुनने को मिल जाएगा ।जब भी प्रॉब्लम होती है और उसका सोलुशन मुश्किल होता है तो सबसे पहले जो शब्द मुँह में आता है वो है जुगाड़। भाई कोई तो जुगाड़ कर दे। किसी भी प्रॉब्लम का अल्टरनेटिव सोलुशन जुगाड़ है।
तो आज हम इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा जुगाड़ (जिसे हम इंग्लिश में ट्रिक भी बोल सकते है।) बताएंगे जिसके बाद यदि आपका फ़ोन ऐरोप्लेन मोड़ पर होने के बाद भी आप इंटरनेट डेटा का उपयोग कर पाओगे, वो भी 4G स्पीड में।
ये ट्रिक आपके उस समय काम आएगी जब आप ऐसी जगह फसे हो जहां ना कोई नेटवर्क है और ना ही वाय फ़ाय की सुविधा। तो आइए जानते है कैसे आप बिना वाय फाय के अपने फ़ोन से कैसे डेटा एक्सेस कर सकते है।
How to use Internet data in Aeroplane mode – ऐरोप्लेन मोड में इंटरनेट डाटा का उपयोग कैसे करें

सबसे पहले आपको होम स्क्रीन या फ़ोन में आपकी कॉल कॉल एप्प को ओपन कीजिये। इसके बाद आपको डायल पैड पर टाइप करना है *#*#4636#*# * ये नंबर डालने के बाद आपको कुछ नही करना है। ये नंबर डालते ही आपकी स्कीन पर फ़ोटो में दिखाई गई स्क्रीन आ जाती है।

जिसमे आपके सामने तीन ऑप्शन होते है।
1. फ़ोन इनफार्मेशन 1 (Phone Information 1)
2. फ़ोन इनफार्मेशन 2 (Phone Information 2)
3. वाई फाई इन्फॉर्मेशन (WiFi Information )
यदि आपका सिंगल सिम स्लॉट वाला फ़ोन है तो उसमें फ़ोन दो ऑप्शन ही मिलेंगे । एक फ़ोन इन्फॉर्मेशन वाला ऑप्शन आपको नही मिलता है।
इसके बाद आपको फ़ोन इंफॉर्मेशन वाले ऑप्शन में जाना है। जहां आपको कई इंफॉर्मेशन ओर ऑप्शन्स आपको दिखाई देती है। मोबाइल स्क्रीन पर नीचे की तरफ थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपके सामने एक ऑप्शन आता है मोबाइल रेडियो पॉवर (mobile redio power)। इस ऑप्शन को ऑफ से ओन करना होता है। यदि आपका स्मार्टफोन ड्यूल सिम है तो फ़ोन इन्फॉर्मेशन 2 में भी आपको इसको ऑफ से ऑन करना होता है।

स्क्रीन पर आपको मोर (More) का ऑप्शन दिखता है उस पर आप प्रेस करें । जहां से आपको इनेबल डेटा कनेक्शन पर जाके डेटा ऑप्शन इनेबल करना होता है। लगभग 1 मिनट के बाद आप देखेंगे कि फ़ोन इन्फॉर्मेशन सेक्शन में आपको डेटा सेंट एंड डेटा रिसीव में कुछ डिजिट्स शो करने लग जाते है । ओर आपका डेटा ऑन हो जाता है। अब आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।