Facebook का नया टूल ( tool ) , यूजर्स बल्क में डिलीट कर सकेंगे अपने पुराने पोस्ट
फेसबुक एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है जहाँ हम अपनी अपनी लाइफ में बिजी होने के बाद भी एक दूसरे से जुड़े हुए रहते है। यहाँ हम अपने खास फ्रेंड ही नहीं बल्कि जिनसे हम जीवन में एक दो बार ही मिले है और हमे वो व्यक्ति दिलचस्प लगता है तो उसे हम तुरंत फेसबुक पर ढूंढ़कर उससे जुड़ सकते है। वर्तमान में फेसबुक पर हम सब अपनी छोटी से छोटी एक्टिविटी को शेयर करते है। चाहे वो स्टेटस के रूप में हो , फोटो के रूप में या फिर वीडियो बनाकर शेयर करते है।
Manage Activity tool
वैसे तो Facebook पर लोग अपनी तस्वीरें और वीडियो उनके दोस्त और परिवार वालों के लिए ही अपलोड करते है ताकि उन्हें देखकर लाइक कर सकें। और इसके अलावा जब भी हम उन फोटोज को कुछ महीने और सालो बाद देखते है तो उन्हें देखर पुराना समय याद आ जाता है। हमारी यादे ताजा हो जाती है। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसी यादें भी उनमे होती है जिन्हे हम याद नहीं करना चाहते और चाहते है की वो फोटो ,वीडियो हमारे सामने नहीं आये। इसके अलावा कुछ फालतू की अनचाही फोटो या वीडियो को हटाना चाहते है। तो इसके लिए कोई मल्टीपल डिलीट का कोई ऑप्शन फेसबुक पर नज़र नहीं आता था। हमे देख देख के एक एक फोटो और वीडियो को डिलीट करना पड़ता था।
Manage Activity टूल
लेकिन अब सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी Facebook एक नया फीचर पेश करने जा रही है, जो यूजर्स को बल्क में अपने पुराने पोस्ट को डिलीट करने का ऑप्शन देगा। सोशल साइट फेसबुक(Facebook) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल अपडेट किया है- Manage Activity tool . इस फीचर को सबसे पहले मोबाइल वर्ज़न और Facebook Lite app पर का लाया जायेगा। इसके बाद इसे डेस्कटॉप वर्ज़न के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए Manage Activity टूल की मदद से फेसबुक यूजर्स अपने पुराने पोस्ट को बल्क में डिलीट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर उन पोस्ट को मैनुअली रीस्टोर भी कर पाएंगे। इस टूल की मदद से यूजर्स खुद के द्वारा अपने टाइमलाइन पर शेयर किए गए पोस्ट को डिलीट कर पाएंगे। आपके टाइम लाइन पर अन्य किसी फॅमिली मेंबर या दोस्त द्वारा किये गए पोस्ट को डिलीट नहीं कर पाएंगे। हाँ , आप उसे हाईड कर पाएंगे।
Fashion mistakes – 5 गलतियां जो अक्सर लोग फैशन में कर देते है
इस प्रकार कर पाएंगे पोस्ट को मैनेज –Manage Activity tool
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लोगिन करें।
- इसके बाद स्टेट्स बॉक्स के नीचे ‘मैनेज पोस्ट’ पर क्लिक करें. यूजर अपने हिसाब से चाहे तो तारीक के जरिए पोस्ट को फिल्टर कर सकते हैं. इसके बाद फेसबुक पर अपनी टाइमलाइन की शुरुआत में वापस जा सकते हैं
- किसी एक साल को सेलेक्ट कर लें , उसके बाद उस साल से सम्बंधित सभी फोटोज और विंडोज आपके सामने आ जाते है
- Manage Activity टूल में आपको दो ऑप्शन मितले है 1. यूजर्स पुराने पोस्ट को Archive में डालने का और 2. दूसरे ऑप्शन में यूजर्स पोस्ट को पूरी तरह से डिलीट कर सकता है . ट्रैश फोल्डर में पोस्ट डालने पोस्ट ३० दिनों तक रहती है उसके बाद वो अपने आप नष्ट हो जाती है। इन ३० दिनों तक के समय में आप अपनी फोटोज को वापस ले भी सकते है।