बैंक ऑफ बड़ौदा – Bank of Baroda (BOB) भर्ती 2020 Job Notification- हालही में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मोबाइल बैंकिंग विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये है . ये पद प्रोडक्ट लीड, इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड, यूआई / यूएक्स डिजाइनर और टेक आर्किटेक्चर लीड सहित स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के है , जिन्हें भरने के लिए यह वेकेंसी निकाली गयी है . दिये गए पदों के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर भर्ती में भाग ले सकते है . यह भर्ती अनुबंध के आधार पर है .आवेदन की अंतिम थिति 19 अक्टूबर 2020 है . आवेदनकर्ता इस तारीख तक या उससे पहले आवेदन कर सकते है . वेकेंसी की अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जारी नोटिफिकेशन के की शर्तो के आधार पर आवेदन कर सकते हैं.
Bank of Baroda (BOB) भर्ती 2020 रिक्त पदों का विवरण :
Ecosystem Partnership Lead – 1 Post
UI / UX Designer – 1 post
Tech Architecture Lead – 1 Post
Product Lead – 1 Post
BOB भर्ती 2020 नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता :
जो उमीदवार इकोसिस्टम पार्टनरशिप लीड के पद लिए आवेदन कर रहे है , उनका इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में डिग्री . इसके अलावा कम से कम 5 वर्षों की अग्रणी कंपनियों जैसे कि Banks / Fintech / Start-Ups / Banking Domains में वर्किंग अनुभव होना चाहिए .
जो उमीदवार टेक आर्किटेक्चर लीड के पद लिए आवेदन कर रहे है उनका इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में डिग्री होना जरुरी है . इसके अलावा अग्रणी BFSI संगठन के साथ काम करने का कम से कम 5 वर्षों एक्स्प्रिएंस होना जरुरी है .
आयु सीमा:
प्रोडक्ट लीड के पद के लिए – 27 से 45 वर्ष
अन्य सभी के लिए – 25 से 40 वर्ष
Bank of Baroda (BOB) भर्ती 2020 – आवेदन कैसे करें:
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले अवेदन कर सकते है . आवेदनकर्ता आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा ( BOB ) भर्ती 2020 के लिए जारी नोटिफिकेशन में दी गयी शर्तों के आधार पर कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BOB की ऑफिसियल वेबसाइट www.rcflash.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .
Bank of Baroda (BOB) भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 28 सितंबर 2020
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 19 अक्टूबर 2020
ऑफिशियल नोटिफिकेशन